दो मंजिली इमारत की बालकनी गिरी, चार लोगों की मौत
तेलंगाना के यादाद्री-भोंगीर जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां इलाके में बनी एक पुरानी इमारत की छत अचानक ढह गई। जानकारी के मुताबिक हादसे में अब तक चार लोगों की मौत को लेकर पुष्टि की गई है। साथ ही बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज जारी है।
हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत
भोंगिर जिले के पुलिस उपायुक्त ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिस वक्त यह घटना तब चार लोग इमारत के नीचे खड़े थे। तभी अचानक बिल्डिंग की छत का एक हिस्सा ढह गई। जिसके चलते वहां खड़े चारों लोगों की मौके पर ही मलबे के नीचे दबने के कारण मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचना इमारत के मालिक, एक किरायेदार और दो मजदूरों के रूप में हुई है।
राहत कार्य चला घायलों को पहुंचाया अस्पताल
घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत कार्य चलाया। जिसके बाद हादसे में घायल हुए लोगों को तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज जारी है। तेलंगाना के राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने यादाद्री में हुई दुखद घटना को लेकर लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है।
हादसे पर राज्यपाल ने व्यक्त किया शोक
मराजभवन की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘हादसे को लेकर जानकारी प्राप्त होने पर राज्यपाल ने शोक व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और जिला अधिकारियों को बचाव अभियान में तेजी लाने के साथ-साथ घायलों को हर संभव इलाज मुहैया कराने की सलाह दी।’ घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें