12 पेटी अवैध शराब के साथ दो तस्कर दबोचे
काशीपुर। पानी से भरे कैंपर की आड़ में तस्करी की शराब बेचने वाले दो तस्करों को कुंडा पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मैक्डावल ब्रांड की 12 पेटियां बरामद की। बरामद शराब की कीमत लगभग 90 हजार के आसपास आंकी जा रही है। पुलिस ने गिरफ्तार शराब तस्करों से जरूरी पूछताछ के बाद उनका आबकारी अधिनियम के अंतर्गत चालान करते हुए तस्करी में प्रयुक्त ई-रिक्शा को कब्जे में लेकर सीज कर दिया। महिला एसआई भूमिका पांडे को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि कुछ लोग पानी बेचने की आड़ में बगैर नंबर प्लैट अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप काशीपुर से लेकर खपत के इरादे से बैलजूड़ी की और आ रहे हैं। इसी सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने बताए स्थान की घेराबंदी कर बैलजूड़ी तिराहे के समीप नीले रंग के एक टूक- टूक को शक के आधार पर रोक लिया। तलाशी लेने पर रिक्शे के पीछे पांच पानी से भरे कैंपर मिले। कैंपर हटाकर देखने पर मैक्डावल मार्का अंग्रेजी शराब की 12 पेटियां बरामद हुई। इस दौरान पुलिस ने रिक्शा चालक समेत दो लोगों को मौके से दबोच लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम जनपद दरभंगा बिहार तथा हाल मोटेश्वर महादेव मंदिर के समीप जसपुर खुर्द निवासी चंदन कुमार पुत्र बुची झां तथा दूसरे ने श्यामपुरम् बाजपुर रोड थाना आईटीआई निवासी राजू पुत्र नवल किशोर बताया। पुलिस की कड़ी पूछताछ में पकड़े गये दोनों शराब तस्करों ने बताया कि वह शराब की खेप गंगेबाबा रोड स्थित दीपक व केयर टेकर भोलानाथ डाबर की दुकान से ला रहे थे। दोनों ने बताया कि कम समय में अधिक माल कमाने की नीयत से वह पिछले काफी समय से गैर कानूनी कारोबार में लिप्त थे। थानाध्यक्ष कुंडा से इस बावत बताया कि पकड़े गये शराब तस्करों की कुंडली खंगाली जा रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें