चुनाव ड्यूटी में कोताही बरतने पर दो पुलिस कर्मी सस्पेंड

खबर शेयर करें

चुनाव ड्यूटी में कोताही बरतने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. मंजूनाथ टीसी ने दो पुलिस कार्मिकों को निलंबित कर दिया है। बताया गया है कि एक कांस्टेबल पर डाक मतपत्र से मतदान कराने के अपने कर्तव्य पर नहीं पहुंचने और दूसरे पर कार्य के दौरान नशे में धुत पाए जाने का आरोप है। एसएसपी ने इसके साथ सभी कार्मिकों को निष्ठा के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए हैं।
बताया गया है कि पुलिस लाइन अल्मोड़ा में तैनात आरक्षी ओम प्रकाश की डाक मतपत्र के तहत मतदान कराने हेतु रानीखेत विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग पार्टियों के साथ सुरक्षा ड्यूटी लगाई गई थी। लेकिन तीन फरवरी को आरक्षी ओम प्रकाश काफी इंतजार के बाद भी निर्धारित पार्टी के साथ ड्यूटी पर नहीं पहुंचा। जबकि धौलछीना में एफएसटी यानी उड़नदस्ता टीम में तैनात आरक्षी मदन सिंह शराब के नशे में पाया गया। इसके बाद उसका मेडिकल परीक्षण करवाया गया। मेडिकल में नशे की हालत में होने की पुष्टि हुई। इस पर दोनों आरक्षियों को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है