बंगाल में रक्षक ही बने भक्षक, बड़ाबाजार में ज्वेलरी लूट के मामले में हावड़ा के दो पुलिस कांस्टेबल गिरफ्तार

खबर शेयर करें

Howrah Police Constable Arrested

रक्षक ही जब भक्षक बन जाए, तो लुटेरो और अपराधियों से आम जनता को कौन बचाएगा? कुछ ऐसी ही घटना पश्चिम बंगाल (West Bengal Crime ) की राजधानी कोलकाता में व्यापार का हब माने जाने वाला इलाका बड़ाबाजार में घटी है. बड़ाबाजार में सोने की दुकान के कर्मचारी से जेवरात लूट (Barra bazar Jewelers Shop) के मामले में दो और पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए सुरजीत सरकार और समीरन पात्रा हावड़ा सिटी पुलिस में कांस्टेबल (Howrah Police Constable) के पद पर कार्यरत हैं. आरोपियों के पास से चांदी के काफी गहने बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही गिरफ्तारियों की संख्या बढ़कर 5 हो गई. पुलिस कांस्टेबल की गिरफ्तारी के बाद से सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं.

बता दें कि पिछले मंगलवार को बड़ा बाजार का एक ज्वेलरी व्यापारी का कर्मचारी समीर मन्ना हावड़ा से बस में चढ़ा था. राजारहाट में बिश्व बांग्ला गेट के पास बस से उतर गया. कथित तौर पर बस से उतरते ही कुछ लोग सफेद रंग की कार में उसके सामने आ गए थे और कहा था कि इंतजार मत करो. वह उसे गंतव्य तक पहुंचाने के नाम पर कार में बिठाकर ले गया.

खुद को पुलिस अधिकारी बताकर जवेलरी लिया था लूट

पुलिस ने बताया कि उनमें से दो ने खुद को पुलिस अधिकारी बताया था. कथित तौर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने उसके पास से चांदी के सारे जेवर चुरा लिए और वे मौके पर ही कार से उतर गए. वह कार लेकर फरार हो गया. इसके बाद उन्होंने बड़ाबाजार थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी.कोलकाता पुलिस ने हावड़ा सिटी के दो पुलिसकर्मियों को एक सोने के व्यापारी से कथित तौर पर सोना-चांदी के जेवर छीनने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इससे पहले पुलिस ने कोलकाता और राजारहाट से तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. वे जयनगर निवासी अब्दुर सलाम शेख, संजय कुमार शाह और फिरोज मंडल थे. फिरोज उत्तर 24 परगना का रहने वाला है. संजय कुमार के घर से एक सफेद कार भी जब्त की गई है. वारदात के वक्त इस कार का इस्तेमाल किया गया था.

सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों को पुलिस ने की पहचान

सीसीटीवी फुटेज देखकर कार की पहचान की गई. पुलिस ने आरोपियों के पास से 6.8 किलो चांदी के जेवर बरामद किए गए. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए दो पुलिसकर्मियों के नाम सुरजीत सरकार और समीरन पात्रा भी इसमें शामिल थे. एक गुप्त सूत्र से सूचना मिलने के बाद बड़ाबाजार पुलिस ने बुधवार रात तलाशी अभियान चलाया. उन्होंने कोलकाता के विभिन्न इलाकों में तलाशी ली. पुलिस ने दो पुलिसकर्मियों को राजारहाट से गिरफ्तार किया है. पुलिस को शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू की गई थी. जिस इलाके में जेवलरी लेकर आरोपी फरार हुए थे. वहां की सीसीटीवी की फुटेज की पड़ताल की थी और मोबाइल फोन को ट्रैक किया गया था. उसके आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंच पाई.

More News Updates