बाजपुर बड़ी खबर मार्ग दुर्घटना में मासूम बच्ची की मृत्यु दो घायल पढ़ें पूरी खबर
स्लग : मार्ग दुर्घटना में एक की मौत दो घायल
रिपोर्टर : विशेष शर्मा
स्टेशन : बाजपुर
एंकर : मार्ग दुर्घटनाओं का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जिससे आए दिन लोगों की जिंदगी खत्म हो रही है। ताजा मामला सुल्तानपुर पट्टी के समीप उत्तर प्रदेश के मसवासी का है। जहां डंपर ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार सवार पति-पत्नी और एक मासूम बच्ची घायल हो गए। जब तक घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लाया जाता, तब तक मासूम बच्ची की मौत हो गई। वहीं चिकित्सकों द्वारा घायलों का उपचार किया जा रहा है। बता दें कि सुल्तानपुर पट्टी के समीप उत्तर प्रदेश के ग्राम मिलक नोकरीद निवासी हनीफ अपनी पत्नी संजीदा और 3 माह की बेटी मन्नत के साथ मसवासी की ओर कार पर जा रहे थे कि सामने से तेज रफ्तार में आ रहे डंपर ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार में सवार तीनों लोग घायल हो गये, वहीं मौके पर मौजूद आसपास के लोगों ने घायलों को उपचार के लिए बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने 3 माह की बच्ची को मृत घोषित कर दिया। जबकि हनीफ और उसकी पत्नी का उपचार शुरू कर दिया, वहीं चिकित्सकों ने संजीदा की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। घटना की सूचना मिलने पर बाजपुर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी पुलिस टीम के साथ स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए। जहां पुलिस ने मासूम बच्ची के शव को कब्जे में ले लिया है और पंचनामा की कार्यवाही शुरू कर दी है। इस दौरान चिकित्सक मदन मोहन जोशी ने बताया कि अस्पताल में दो घायल और एक मृत अवस्था में 3 माह की बच्ची को लाया गया था दोनों घायलों का उपचार किया गया जबकि मृत बच्चे की सूचना पुलिस को दी गई है।
बाइट : मदन मोहन जोशी ………….. चिकित्सक स्वास्थ्य केंद्र बाजपुर
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें