यहां नमाज पढ़ने जा रहे दो बच्चों को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, मौके पर मौत

खबर शेयर करें


ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के घोसीपुरा रेलवे क्रॉसिंग के पास एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां करीब 11 और 12 साल उम्र के दो बच्चों की ट्रैक्टर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई है। दरअसल दोनों बच्चे अलीम और रेहान खान एक्टिवा पर सवार होकर नमाज पढ़ने जा रहे थे, तभी वे तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आ गए और एक्टिवा का बैलेंस बिगड़ने से उनके सिर में गहरी चोट आई जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई। मौके से तुरंत ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर फरार हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुलिस के आने तक काफी लंबे समय तक दोनों के शव वहीं पड़े रहे। बाद में हंड्रेड डायल गाड़ी में दोनों को एक साथ अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। दोनों बच्चों की मौत के बाद इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है और लोगों में आक्रोश भी है।

पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर उसके मालिक का पता लगा रही है साथ ही चालक की भी तलाश जारी है। ट्रैक्टर किसी विधि फर्म का बताया गया है फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।