ट्रेलर ने बाईक को मारी ठोकर, तीन की मौत

खबर शेयर करें

ट्रेलर ने बाईक को मारी ठोकर, तीन की मौत


रायगढ़, 3 अप्रैल।  
रविवार की दोपहर बरमकेला थाना क्षेत्र कोहनी नवान मोड़ पर ट्रेलर की ठोकर से बाईक सवार तीन लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई। ये सभी बरमकेला से अपने गांव मल्दा जा रहे थे, इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। घटना की सूचना के बाद बरमकेला पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर बरमकेला जंगल के कोहनी नवान मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर क्रमांक ओडी 16 एच 9805 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए अपनी चपेट में ले लिया, जिससे घटना स्थल पर ही तीनों की मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलने के बाद बरमकेला पुलिस मौके पर पहुंच गई है। इस सडक़ हादसे में मृतक नीलाम्बर बरिहा पिता बोधिराम बरिहा (26), निवासी मल्दा, दिनबंधु पिता डोकरा बरिहा (30), निवासी मल्दा, चंद्रसेन चौहान पिता स्व. श्याम चौहान (35)  निवासी सराईपाली सारंगढ़ बताए जा रहे हैं, ये सभी बरमकेला से अपना निजी काम निपटाकर अपने गांव मल्दा जा रहे थे, इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रेलर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

More News Updates