व्यापारियों ने की जल्द से जल्द व्यापार मंडल चुनाव की मांग
रिपोर्टर, विनोद अग्रवाल
,विधानसभा चुनाव संपन्न होते ही लालकुआ नगर के व्यापारियों ने प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष से जल्द से जल्द नगर में व्यापार मंडल के चुनाव कराने की मांग की उन्होंने कहा कि लालकुआं व्यापार मंडल ईकाई का कार्यकाल पूर्ण हुए एक साल से अधिक समय बीत चुका है ऐसी स्थिति में व्यापार मंडल का चुनाव कराया जाना बेहद आवश्यक है ताकि व्यापारियों में संगठन के प्रति विश्वास उत्पन्न हो तथा यहां के व्यापारी जल्द से जल्द लालकुआ व्यापार मंडल के चुनाव चाहते हैं ताकि कारोबारियों की समस्याओं व मुद्दों काे आने वाली नई सरकार के समक्ष उठाया जा सके।
बताते चलें कि लालकुआ में हर तीन साल बाद व्यापार मंडल के चुनाव होते है इससे पहले लालकुआ व्यापार मंडल के चुनाव 2017 को हुए थे उसके बाद यह चुनाव 2020 -2021 में होने थे कई व्यापारियों का आरोप है कि व्यापार मंडल की ओर से इतने सालों में न तो कोई बैठक बुलाई गई न ही उनकी समस्याओं को पूछा जा रहा है तथा क्षेत्र में व्यापार मंडल के सैकड़ों व्यापारी रजिस्टर्ड हैं परन्तु उसके बावजूद चुनाव नहीं कराए जा रहे हैं जबकि प्रदेश कि अन्य इकाइयों में चुनाव को संपन्न हो चुके हैं उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द लालकुआं में भी लोकतांत्रिक तरीके से व्यापार मंडल के चुनाव कराए जाएं।
-इधर व्यापारियों कहना है कि हर तीन साल में चुनाव होने चाहिए जिसे व्यापारियों में संगठन के प्रति विश्वास बना रहे उन्होंने कहा कि कोराना काल के चलते लालकुआ में चुनाव नही हो पायें थे जिसके बाद प्रदेश नेतृत्व ने लालकुआ ईकाई का कार्यकाल कुछ समय के लिए बढ़ा दिया था लेकिन अब तो कोरोना वायरस का प्रकोप भी कम है और विधानसभा चुनाव भी सम्पन्न हो गए है ऐसे में लालकुआं व्यापार मंडल का चुनाव भी होना चाहिए उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल के चुनाव होने से कारोबारियों को फायदा होगा कारोबारियों को जो समस्याएं आ रही हैं उन्हें व्यापार मंडल प्रमुखता से आने वाली नई सरकार के समक्ष उठा सकता है उन्होंने कहा कि प्रदेश में नई सरकार बनने जा रही है ऐसे में लालकुआ व्यापार मंडल का चुनाव होना बहुत जरूरी है जिसका लाभ व्यापारियों को मिल सकेगा।
उन्होंने प्रांतीय उघोग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष से जल्द से जल्द लालकुआ में लोकतांत्रिक तरीके से व्यापार मंडल के चुनाव कराने की मांग की है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें