कल एक बार फिर उत्तराखंड दौरे में प्रियंका गांधी, इन सभाओं को करेंगी संबोधित
उत्तराखंड में चुनावी तैयारियां जोरों शोरों पर है सभी पार्टी ने अपनी पूरी क्षमता झोंक दी है। सभी पार्टी जी जान लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। बता दे कि Uttarakhand विधानसभा चुनाव के मतदान में सिर्फ अब 2 दिन का समय बचा है। तीसरे दिन जनता मतदान करेगी और प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदान पेटी में बंद होगा। लेकिन इससे पहले पार्टियां चुनाव प्रचार में जान झोंक रही हैं।भाजपा से लेकर कांग्रेस पार्टी ने star प्रचारक एक के बाद एक कर uttrakhand आकर प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील कर रहे हैं और भाजपा पर हमला कर रहे हैं। बीते दिन राहुल गांधी मंगलौर में आकर हुंकार भर गए। वहीं अब एक बार फिर से प्रियंका गांधी uttrakhand में गरजेंगी।
इन विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी प्रियंका गांधी बता दें कि congress महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 12 February को नैनीताल जिले के हल्द्वानी, लालकुआं और पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी।वहीं बता दें कि शुक्रवार को हरियाणा से सांसद दीपेंदर हुड्डा किसान बहुल ऊधमसिंहनगर जिले में प्रचार करेंगे। वह काशीपुर, जसपुर, गदरपुर के साथ बाजपुर में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे। इसी के साथ अखिल भारतीय कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी भी शुक्रवार को हल्द्वानी (Haldwani)और जसपुर में चुनाव प्रचार करेंगे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें