आज यहां लगेगा बालाजी का विशाल दरबार, भक्त जल्द पहुंच कर ले बाबा का आशीर्वाद
लालकुआँ
रिपोर्टर:- vinod kumar
एंकर:- आज लालकुआँ में लगेगा विशाल बाला जी दरबार, भजनों के साथ झांकियो का आयोजन किया जायेगा । यहां अंबेडकर नगर वार्ड नम्बर एक स्थित अम्बेडकर पार्क में श्री बाला जी सेवा संघ लालकुआँ द्वारा आयोजित विशाल बाला जी दरबार लगाया जायेगा जिसमे झारखण्ड से कलाकार स्वेता अग्रवाल और ऊधम सिंह नगर के रूद्रपुर से कलाकार अमन साँवरिया सहित शुभम इंटरनेशनल ग्रुप दिल्ली द्वारा बाला जी के भजनों का गुणगान करेंगे साथ ही बाला जी की सुन्दर आलौकिक झाँकियों का आयोजन भी किया जायेगा जिसको लेकर आज नगर के मुख्य मार्ग पर शोभायात्रा निकाली गई इस दौरान भक्तों को प्रसाद वितरण भी किया गया शाम को आयोजित होने वाले बाला जी दरबार की तैयारियां भक्तों द्वारा पूरी कर ली गई है ।
:-विशाल मुंजाल, संस्थापक, श्री बालाजी दरबार।
1 to 1 विनोद अग्रवाल
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें