अपरिहार्य कारणों के चलते आज और कल रद्द रहेगी बाघ एक्सप्रेस ट्रेन
अग्निपथ योजना के विरोध के चलते ट्रेन रद्द होने से यात्रियों को भी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है
देशभर में लगातार हो रहे अग्निपथ योजना के विरोध का असर अब बाघ एक्सप्रेस पर भी पड़ा है, काठगोदाम- हावड़ा के बीच चलने वाली बाघ एक्सप्रेस (13019) ट्रेन सप्ताह में सातों दिन चलती है, वहीं शुक्रवार को ट्रेन काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर 08 घंटे लेट पहुंची, रेलवे अधिकारियों की माने तो यूपी के कई शहरों में हो रहे अग्निपथ के विरोध के कारण शुक्रवार को ट्रेन शाम 5:38 पर काठगोदाम पहुंची।
काठगोदाम रेलवे स्टेशन प्रबंधक चयन राय के मुताबिक अपरिहार्य कारणों के चलते रविवार और सोमवार को भी बाघ एक्सप्रेस का संचालन नहीं होगा।
उन्होंने कहा शुक्रवार को ट्रेन लेट होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें