चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट , स्मैक और अवैध शराब के साथ तीन तस्कर दबोचे

खबर शेयर करें

विधानसभा चुनाव 2022 को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए लेकर पुलिस- प्रशासन अलर्ट पर है पुलिस ने स्मैक और अवैध शराब के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार।

पुलिस ने 21 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसे कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है। आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल एवं निष्पक्ष रूप में सम्पन्न कराये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने सभी थाना/चौकी प्रभारियों को बैरियरों में सघन चैकिंग अभियान चलाकर अधिक मात्रा में नकदी अथवा प्रलोभन देने वाली सामग्री परिवहन करने वाले संदिग्धों के विरूद्व तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए हैं। जिसके अनुपालन में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इस बीच बीती रात काठगोदाम थाना पुलिस ने हाईडिल गेट के समीप टैम्पो संख्या यूके 04टीबी-1772 को रोक कर तलाशी ली तो उसमें से अलग-अलग ब्रांड की 21 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इस पर पुलिस ने तस्कर कमल मौर्य पुत्र स्व. मथुरा प्रसाद निवासी आदर्शनगर, दमुवाढूंगा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तस्कर को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है। सफलता प्राप्त करने वाली टीम में मल्ला काठगोदाम चौकी प्रभारी अमरपाल सिंह, कांस्टेबल योगेश कुमार, रवि कुमार, विजेन्द्र सिंह शामिल रहे।