चोरी की योजना बनाते तीन शातिर पकड़े
रुद्रपुर। गत रात्रि पुलिस टीम ने गश्त के दौरान शिमला पिस्तौर के एक घर में चोरी की योजना बनाते तीन शातिर चोरों को चाबी गुच्छा, आलानकब व मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार उप निरीक्षक अशोक काण्डपाल साथी पुलिस कर्मियों कानि. महेश दुम्का, व सन्तोष कमार के साथ रात्रि गश्त कर रहे थे।बगवाडा, ग्राम भमरौला रामनगर, शिमला पिस्तौर होते हुए डीएवी स्कूल वाली सडक से होते हुए डीपीएस स्कूल से आगे फूलसुंगी की ओर शिमला पिस्तौर स्थित एक बन्द मकान के पास पहुँचे तो मकान के सामने एक मोटर साईकिल बिना नम्बर खडी दिखी। आसपास कोई व्यक्ति नहीं दिखाई दिया।
मकान के अन्दर कुछ लोगों की आवाज सुनाई देने पर पुलिस कर्मियों ने भीतर जाकर देखा तो तीन व्यक्ति अंधेरे में आपस में बात करते चोरी की योजना बनाते मिले।जिस पर पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर तीनों को दबोच लिया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम पता अजय साहनी पुत्र पवन साहनी निवासी बगवाडा भट्टा,करन गोस्वामी पुत्र अनील गिरी निवासी बगवाड़ा व तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम हरपाल पुत्र तिलक राम निवासी भदईपुरा रूद्रपुर बताया। तलाशी लेने पर अजय साहनी के पास से चाबी का एक गुच्छा, 3 मोबाईल बरामद हुए। करन गोस्वामी के पास से लोहे का सब्बल व 3 मोबाइल बरामद हुए जबकि हरपाल सिंह के पास से 4 मोबाईल व चाबी गुच्छा बरामद किये गए। मोटरसाइकिल के कोई कागजात नही दिखा पाये।
पूछताछ में उन्होंने बताया मोटर साईकिल से वह उन घरों तक जाते हैं । जहाँ चोरी करनी होती है तथा चोरी करने के बाद ही तुरन्त इसी मोटर साईकिल से भाग जाते हैं । पुलिस ने बरामद सामान कब्जे में लेकर तीनों चोरों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें