सिद्धू मूसेवाला के पिता को जान से मारने की धमकी, मचा हड़कंप
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत के गम से लोग बाहर अब भी बाहर नहीं आ पा रहे हैं. इसी बीच अब खबर आई है कि सिंगर के पिता बलकौर सिंह को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी दी गई है. इस बार गैंगस्टर्स ने उन्हें ईमेल के जरिए धमकी दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईमेल सिद्धू मूसेवाला की ऑफिशियल मेल आईडी पर भेजा है.खबरों की माने तो एजे बिश्नोई नाम के एक गैंगस्टर ने सोपू ग्रुप गैंग नाम से मेल भेजा है. इसमें बलकौर सिंह को चुप रहने या फिर अपनी हाथ से हाथ धोने की धमकी दी गई है.
इस ईमेल में लिखा, ‘अगर तू लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया की सुरक्षा को लेकर कुछ बोला तो तेरा हाल भी तेरे बेटे जैसा कर दिया जाएगा.’ साथ ही इस मेल में कहा गया है कि सिद्धू मूसेवाला ने उनके गैंग के लोगों को मरवाया था.दरअसल, सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कुछ दिन पहले ही सवाल उठाते हुए कहा था कि उनके बेटे के हत्यारों को इतनी सुरक्षा क्यों दी जा रही है? उनका कहना है कि अगर उनके बेटे को इतनी सुरक्षा मिलती तो शायद आज वह जिंदा होता.
इसके दिवंगत सिंगर के माता-पिता ने मानसा में कैंडल मार्च भी निकाला था. इस दौरान बलकौर सिंह ने कहा था कि जांच का नतीजा जो भी निकले, लेकिन वह चुप नहीं बैठेंगे.गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला इसी साल 29 मई को अपने कुछ दोस्तों के साथ एक जीप में मानसा से जवाहर के गांव जा रहे थे. इसी दौरान करीब 6 लोगों ने उनका रास्ता रोका और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. मौके पर ही सिंगर की मौत हो गई. बता दें कि मूसेवाला की हत्या से एक दिन पहले ही पुलिस ने सिंगर समेत 424 लोगों की सुरक्षा हटाई थी.
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें