इस बार होली में नहीं हो सकेगी कार्बेट पार्क में घुसपैठ प्रशासन हुआ मुस्तैद
अजय अनेजा
रामनगर: होली के दिन इस बार भी कार्बेट टाइगर रिजर्व के कोर एरिए में स्थित मजार में लोगों का प्रवेश बंद रहेगा। लोगों को रोकने के लिए बेरीकैडिंग लगाने के साथ ही कार्बेट का स्टाफ भी पुलिस के साथ मुस्तैद रहेगा।कार्बेेट के बिजरानी में पनियास्रोत जंगल में मजार है। होली के दिन ही उप्र के स्वार, रामपुर, मुरादाबाद, रामपुर, टांडा, बिजनौर से हजारों की तादाद में लोग मजार में आते हैं। इससे वन्य जीवों की सुरक्षा के साथ ही हिंसक वन्य जीवों के हमले का खतरा भी लोगों पर बना रहता है।होली पर बाहरी लोगों के आने से पुलिस के लिए भी चुनौती रहती है। हालांकि विभाग लोगों का प्रवेश रोकने के लिए पूर्व में ही कार्बेट की सीमा में सोलर फेसिंग लगा चुका है। इस संबंध में स्थानीय विधायक मदन जोशी ने भी एसएसपी पंकज भट्ट से फोन पर बात कर कार्बेट में बाहरी लोगों की आवाजाही बंद कराए जाने की मांग की है। एसएसपी ने इस संबंध में कोतवाली में बैठक कराए जाने की बात कही थी। सोमवार को कोतवाली में एसडीएम गौरव चटवाल व कोतवाल अरुण सैनी ने विभिन्न धर्मों के लोगों के साथ बैठक कर कार्बेट में लोगों के प्रवेश प्रतिबंध करने की जानकारी दी। स्थानीय लोगों से सहयोग भी मांगा गया। सीओ बलजीत भाकुनी ने बताया कि जंगल में लोगों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित की गई है। चोरपानी तिराहे पर लोगों को रोकने के लिए बेरिकेडिंग लगाई जाएगी। बैठक में कोतवाल ने कहा कि होली पर लोगों से वसूली करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से होली का पर्व मनाने की अपील की।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें