गहरी खाई में गिरे युवक का इस तरह हुआ रेस्क्यू

खबर शेयर करें

नैनीताल में शुक्रवार रात खाई में गिरे युवक को शनिवार सवेरे सूचने के बाद रैस्क्यू कर सड़क और फिर अस्पताल तक लाई एस.डी.आर.एफ.और दमकल विभाग की संयुक्त टीम।नैनीताल में दमकल विभाग और एस.डी.आर.एफ.टीम को सवेरे लगभग 7:30बजे सूचना मिली कि हल्द्वानी रोड में जेल और कृष्णापुर के दर्शनघर के समीप एक युवक खाई में कराह रहा है। टीम तत्काल अपने संसाधनों को लेकर मौके पर पहुंची और रैस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

टीम ने स्ट्रैचर और रोप की मदद से घायल युवक तक पहुंचने का कठिन रास्ता पूरा किया।टीम युवक को स्ट्रेचर में बांधकर सड़क तक ले आई। युवक की पहचान तल्लीताल निवासी 40 वर्षीय पारस पंत के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पारस शराब के नशे में रात को अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया । सवेरे होश आने के बाद पारस को दर्द हुआ तो वो कराहने लगा। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और फिर शुरू हुआ एक सफल रैस्क्यू ऑपरेशन। रैस्क्यू टीम में राजेन्द्र सिंह, मोहम्मद उमर, मोहम्मद सलीम, मनोज कुमार, शैलेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।