हल्द्वानी से दिल्ली जाने वाली इन 6 बसों का संचालन हुआ बंद
हल्द्वानी से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए एक खबर सामने आई आई है ।कोरोनावायरस और ठंड के बढ़ने के बाद वॉल्वो बस से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की संख्या कम है ।रोडवेज डीजल का का खर्चा भी नहीं निकाल पा रहा है।
हल्द्वानी से दिल्ली के लिए काठगोदाम डिपो द्वारा 10 वोल्वो बसों का संचालन किया जाता था। पांच बसें सुबह और पांच बसें शाम में चलती थी। यात्रियों की संख्या में कमी होने से रोडवेज प्रबंधन ने फैसला किया है कि ऑनलाइन बुकिंग के आधार पर दिल्ली के लिए दो सुबह और दो शाम मात्र चार वॉल्वो बसें चलेंगी।
कई बार ऑनलाइन बुकिंग में 1-2 यात्री होने पर भी वॉल्वो बसें दिल्ली के लिए भेजी जा रही थी जो आर्थिक रूप से निगम को चपत लगा रही थी। रोडवेज यूनियनों ने वोल्वो बसों के संचालन को बंद करने की मांग की थी। इसके बाद दो वॉल्वो सुबह और दो बसें शाम को चलाने का फैसला किया गया है
रोडवेज यूनियनों का कहना था कि कोरोनावायरस की वजह से विभाग को पहले से काफी नुकसान हुआ है और ऐसे में अधिक संख्या में वॉल्वो बसें चलाना सही निर्णय नहीं है। बसों की संख्या को कम किया जाना चाहिए ताकि घाटे को कम किया जा सके।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें