नैनीताल के इस इलाके में तालाब में डूबकर युवक की मौत
ज्योलिकोट क्षेत्र के नलेना में एक युवक की तालाब में डूबकर मौत हो गई। युवक के डूबने की सूचना क्षेत्र के ग्राम प्रधान ने 112 के माध्यम से पुलिस को दी, सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस की टीम के द्वारा युवक के शव को पानी से बाहर निकाला। ज्योलिकोट चौकी इंचार्ज ने बताया कि कार्तिक 19 वर्ष का था, वह अपने चार दोस्तों के साथ गांव की नलेना तालाब किनारे पिकनिक मना रहे थे।
इसी दौरान युवक नहाने के लिए तालाब में चला गया जिसमें युवक डूब गया। घटना के बाद उसके दोस्तों ने आनन फानन में यह सूचना स्थानीय जनप्रतिनिधि को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने युवक के शव रेस्क्यू कर तालाब से बाहर निकाल कर पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें