बहेड़ी से स्मैक लाकर लाल कुआं बेचने वाला युवक गिरफ्तार
लालकुआ कोतवाली पुलिस ने बेरीपढ़ाव स्थित महालक्ष्मी मदिर के समीप से 10 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यहां कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान के शाहरुख पुत्र जाहिद निवासी लाईन नम्बर 12 थाना बनभूलपुरा हल्दानी के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी शाहरुख से हुई पूछताछ का हवाला देते हुए बताया कि वह स्मैक को यूपी के बहेड़ी निवासी तस्लीम नामक व्यक्ति से खरीदकर ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए क्षेत्र में युवाओं को बेचने के लिए लाया था वही पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कार्रवाई शुरू कर दी है वही कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि नशे के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इधर पुलिस टीम में मुख्य रूप से कोतवाल संजय कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक बलवंत कंबोज,हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी कृपाल सिंह , कॉन्स्टेबल किशन नाथ ,अनिल शर्मा मौजूद रहे। स्टेट हेड विनोद कुमार अग्रवाल
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें