बदन पर साड़ी, होठों पर लिपस्टिक, महिला के वेश में शीतला धाम दर्शन करने पहुंचे युवक को भीड़ ने पीटा
यूपी के मिर्जापुर में शनिवार को एक युवक की जमकर धुनाई हुई। पिटाई के दौरान युवक की वेशभूषा देखने वाली थी। युवक महिला का वेश बनाकर शीतला धार्म में दर्शन करने पहुंचा था। साड़ी पहने युवक ने होठों पर लिपस्टिक भी लगा रखी थी। युवक के गले में हार भी था। हालांकि बाद में उसे किसी ने पहचान लिया और शोर मचा दिया।
जैसे ही युवक भागा तो लोगों ने पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी अदलपुरा जयदीप सिंह ने युवक को पुलिस चौकी पर लाकर पूछताछ की। शनिवार को पूर्णिमा होने के कारण शुक्रवार सांयकाल से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां शीतला धाम दर्शन के लिए पहुंचने लगे।
उसी भीड़ में संदिग्ध युवक महिला के वेश में साड़ी पहन कर, गले में हार, सिर पर नकली बाल आदि लगाकर 3 बजे भोर में मंदिर में दर्शन करने पहुंच गया। एक महिला दर्शनार्थी अपने बच्चे के साथ दर्शन करने के लिए आई थी। महिला के वेश में युवक को देख महिला शोर मचाने लगी।
महिला के वेश में दर्शन करने पहुंचे युवक मंदिर से भागने लगा। तब अन्य दर्शनार्थियों व स्थानीय दुकानदारों ने पुराने वाहन स्टैंड से पकड़ कर युवक की खूब धुनाई कर दी। पुलिस का कहना है कि स्थानीय लोगों से बच्चा चोर समझ लिए। वह युवक कहां का है पुलिस ने इसकी कोई जानकारी नहीं दी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें