यहां नदी में नहाते समय डूबा युवक ,स्वजनों में मचा कोहराम

खबर शेयर करें

उत्तराखंड की नदियों , नाले और नहरों में नहाने के दौरान आए दिन हादसे की खबरें सामने आ रही हैं पुलिस प्रशासन द्वारा जागरूकता हेतु जगह-जगह चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए हैं उसके बावजूद भी लोग अपनी जान को दांव पर लगा रहे हैं। इसी क्रम में रायवाला क्षेत्र में सौंग नदी में डूबकर देहरादून के युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रायवाला पुलिस द्वारा एक युवक के पानी में डूबने की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उसे पानी से बाहर निकालकर परिजनों की सहायता से अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित किया गया। घटना से मृतक के 100 जनों में कोहराम मच गया है।


शनिवार को थाना रायवाला को कंट्रोल रूम ऋषिकेश के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि रायवाला की सौंग नदी में एक व्य़क्ति डूब गया है। सूचना मिलने पर तत्काल संबधित चीता व हल्का प्रभारी घटनास्थल पर पंहुचे व जेसीबी मशीन व स्थानीय लोगों के माध्यम से नदी में डूबे व्यक्ति की खोज करवायी गयी। पुलिस व स्थानीय लोगो के प्रयासो से डूबे व्यक्ति को पानी से बाहर निकालकर परिजनों के माध्यम से उसे अस्पताल भिजवाया गया। उक्त डूबे युवक की हालत नाजुक थी। अस्पताल पहुंचने पर उक्त व्यक्ति को चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।


मृतक युवक की शिनाख्त अजय उनियाल (29) उर्फ सोनू पुत्र चंद्रशेखर उनियाल निवासी चुक्खु मोहल्ला देहरादून के रूप में हुई है।