भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुई ये महिला नेत्री
हल्दुचौड़ स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए हाल ही में भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुई वरिष्ठ नेत्री मधु चौबे का कुछ लोगों द्वारा वीडियो वायरल कर बदनाम करने की बात कहते हुए कहा कि यदि जिन लोगों ने सोशल मीडिया पर उनका नाम लेकर उन्हें बदनाम क्या है वह अगर 72 घंटे के भीतर सार्वजनिक रूप से सोशल मीडिया या उनसे स्वयं आकर माफी नहीं मांगते तो वह दुष्प्रचार करने वालों के विरुद्ध मानहानि का केस करने एवं निर्वाचन आयोग से शिकायत करने को बाध्य होंगी। प्रेस वार्ता में उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट के भतीजे आदर्श बिष्ट एवं उनके समर्थक व जनप्रतिनिधि रोहित बिष्ट द्वारा सोशल मीडिया द्वारा उनके ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं और कहा गया है कि उनके द्वारा चुनाव में पैसे बांटे गए हैं मगर यह आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं और उनकी छवि धूमिल करने का काम किया गया है इसलिए वह 72 घंटों का दुष्प्रचार करने वालों को अल्टीमेटम देती है अन्यथा मानहानि का केस एवं चुनाव आयोग से शिकायत करने का काम करेंगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें