यहां पर सामने आई जनता की आवाज ,पानी नहीं बोट नहीं

खबर शेयर करें


रिपोर्टर – दीपक चौहान
स्थान : जसपुर

एंकर – जैसे-जैसे 2022 विधानसभा के प्रत्याशियों का ऐलान होता जा रहा है वैसे वैसे चुनाव में तेजी आ रही है नेता अब जनता को लुभाने में लगे हैं लेकिन वही अब जनता ऐसे नेताओं के खिलाफ विरोध करने में पीछे नही है जसपुर पूर्व विधायक ने 5 साल वादाखिलाफी की और अपने कार्यकाल में एक पानी कनेक्शन भी नहीं लगवा पाए मामला जसपुर नगर पालिका क्षेत्र के ईदगाह रोड का है जहां 5 साल पहले पानी की मांग को लेकर जनता ने पानी की टंकी की मांग उठाई थी लेकिन 5 साल नेताओं के चक्कर काटने के बाद भी समाधान ना मिलने पर आज वहां की जनता आक्रोशित हो उठी और उन्होंने जसपुर के विधायक पर वादाखिलाफी का आरोप मढ़ा तो ऐसे में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने जनता की दुखती नस पर हाथ रखा और कहा की जनता ने आशीर्वाद दिया तो जसपुर की समस्याओं का तुरंत निराकरण होगा और विकास भी होगा पूर्व जुमले बाजी नहीं धरातल पर कार्य होगा। लेकिन अब देखना योग्य बात है कि जनता का आशीर्वाद किसको मिलता है कौन बनेगा जसपुर का सरताज सब नेता अपनी-अपनी जुगत में हैं ओर जनता को लुभाने में लगे है