VIP सीट लालकुआं में चौंकाने वाला आएगा नतीजा, देखिए क्षेत्र के वोट के आंकड़े

खबर शेयर करें

विधानसभा चुनाव 2022 के लिए गत दिवस हुए मतदान में लालकुआं विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ रहे रहे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और भाजपा प्रत्याशी डॉ मोहन बिष्ट समेत कुल 13 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मशीन में कैद हो गया। चुनाव संपन्न होने के बाद अब राजनीतिक हलकों में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो चला है।जहां कांग्रेस समर्थक लालकुआं सीट से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की जबरदस्त जीत बता रहे हैं, वही भारतीय जनता पार्टी के समर्थक डॉ मोहन बिष्ट की जीत को लेकर आश्वस्त हैं, वैसे लालकुआं विधानसभा सीट में एक लाख 20 हजार 551 वोटों में से 86 हजार 877 वोट पड़े हैं।जिसमें गौलापार चोरगलिया क्षेत्र में 23 हजार 757 मतों में से 17 हजार 678 वोट पड़े हैं।

वही बरेली रोड क्षेत्र में 45 हजार 765 मतों में से 32 हजार 809 वोट पड़े हैं, लालकुआं क्षेत्र में 17 हजार 543 वोटों में से 10 हजार 343 वोट पड़े हैं। वही बिंदुखत्ता क्षेत्र में 33 हजार 486 मतों में से 26 हजार 7 वोट पड़े हैं।निर्वाचन विभाग अभी भी लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के 142 बूथों में ईवीएम मशीनों पर अंकित मतों की पीठासीन अधिकारियों द्वारा संख्या के जोड़ घटाने में अंतर करने के चलते आज देर शाम निर्वाचन विभाग द्वारा जो वोट प्रतिशत लालकुआं विधानसभा क्षेत्र का बताया है उसे 70.83 प्रतिशत वोट पढ़ना बताया जा रहा है, यदि 2% वोट कम पड़ते हैं तो इसका मतलब लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में लगभग 85000 वोट पड़े हैं, इसी आधार पर 6 जोनों एवं 16 सेक्टरों के अंतर्गत आने वाले बूथों में भी कुछ प्रतिशत का असर पड़ सकता है।