अज्ञात लोगों ने की ट्राली हटाने को लेकर मारपीट
इज्जतनगर थाना क्षेत्र के मोहरनियां गांव निवासी वीनेश कुमार को गांव के ही दुरविजय व लालू यादव समेत कुछ अज्ञात लोगों ने पीट-पीटकर घायल कर दिया। वीनेश ने बताया कि उन्होंने पालतू जानवरों के लिए भोजीपुरा के मल्लपुर गांव से पुआल खरीदा था। 13 जनवरी को पुआल की भरी ट्रॉली लेकर गांव पहुंचे तो गली में घर होने की वजह से सड़क पर ही खड़ी करवा दी।
वहां से वीनेश व उनका भाई सत्येंद्र पुआल घर तक पहुंचा रहे थे। गांव के ही दुरविजय व लालू यादव ने गाली-गलौज कर ट्रॉली हटाने का दबाव बनाया। गंदगी होने पर वीनेश ने सफाई कराने की भी बात कही। बावजूद आरोपी नहीं माने और जातीय अपशब्द कहे। मारपीट शुरू कर वीनेश के सिर में लाठी मारकर लहूलुहान कर दिया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें