तीन बहनों का अनोखा प्यार, एक दिन एक साथ एक ही शख्स के साथ की शादी
अफ्रीकी देश कांगो में तीन सगी बहनों ने एक ही दूल्हे के साथ शादी कर ली है। तीन सगी बहनों से शादी करने वाले शख्स का नाम लुविजो है। खास बात यह है कि लुविजो ने तीनों महिलाओं से एक साथ और एक ही दिन सात फेरे लिए। तीनों महिलाएं ट्रिप्लेट्स हैं यानी तीनों सगी बहनें एक साथ पैदा हुई थीं।
तीन बहनों से एक साथ शादी रचाने वाले लुविजो की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बत्तीस साल के लुविजो की उम्र 32 साल है। लुविजो सोशल मीडिया के जरिए सबसे पहले नताली के संपर्क में आया। इसके बाद में वह उसकी बाकी दो बहनों के साथ भी रिलेशनशिप में आ गया। बकौल लुविजो, बहनों ने ही यह शर्त रखी थी कि उसे तीनों बहनों से शादी करनी होगी।
लुविजो से शादी करने वाली बहनों नताशा, नताली और नेज ने बताया कि वे अपने पति से बहुत प्यार करती हैं। उन्होंने कहा कि भले ही पति शेयर करना असंभव लगे, लेकिन तीनों बहनें बचपन से हर चीज शेयर कर रही हैं और अब पति भी शेयर करेंगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें