प्रत्याशियों की बेचैनी खामोश मतदाताओं ने बढ़ाई

खबर शेयर करें



लालकुआं: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के चुनाव लड़ने से चर्चाओं में आई लालकुआं सीट में आज चुनाव पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा। मतदान समाप्त होने के बाद चुनाव लड़ रहे भाजपा कांग्रेस समेत 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईबीएम मशीन में कैद हो गया है। ऐसे में प्रत्याशी मतदालाओं के रूझान को खंगालने में लगे है। लेकिन मौन मतदाताओं के कारण रूझान स्पष्ट नही हो रहा है। जिसके चलते प्रत्याशियों की बैचेनी बढ़ गई है।

लालकुआं विधानसभा के 142 बूथों में करीब 121439 मतदाता है। जिनमें 87776 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है। लालकुआं विधानसभा में कांग्रेस, भाजपा, आप, बसपा, भाकपा माले समेत 13 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे है। जिनके भाग्य का फैसला मतगणना के बाद ही होगा। इधर मतदान शुरू होने के बाद से साम तक कांग्रेस, भाजपा व अन्य दलों के प्रत्याशी व जनप्रतिनिधि मतदाताओं की मन की टोह लेने में लगे रहे। लेकिन मतदाताओं ने अपना माैन नही तोड़ा। जिसकाण जनप्रतिनिधि मतदाताओंं के रूझान के सटीक आंकलन नही कर पा रहे है। यही नही जनप्रतिनिधि दिन भर एक दूसरे व मीडिया कर्मियों से दूरभाष पर मतदाताओं के रूझान के बारे में पूछते रहे, लेकिन वहां से भी उन्हें घुमा फिराकर जबाब मिला। मतदाताओं की खामोशी के कारण प्रत्याशियों में बैचेनी दिखाई दे रही है।