चमोली में हसूस किए गए भूकंप के झटके

खबर शेयर करें

उत्तराखंड में लगातार आ रहे भूकंप किसी बड़े खतरे की ओर इशारा कर रहे हैं। राज्य में नियमित अंतराल पर लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। आज सुबह तड़के 3.35 बजे चमोली में भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं। जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.6 मापी गई।


भूकंप का केंद्र जोशीमठ से पश्चिम की ओर 23 किलोमीटर और सतह से 5 किलोमीटर गहराई में रहा। हालांकि भूंकप से किसी भी प्रकार की क्षति की सूचना नहीं है। उत्तराखंड के सीमावर्ती जिले चमोली, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी भूकंप के लिहाजा से काफी संवेदनशील हैं। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में नियमित अंतराल पर लगातार छोटे-छोटे भूकंप महसूस होते आए हैं।