काठगोदाम से चलकर हावड़ा जाने वाली गाड़ी 1 हफ्ते के लिए रहेगी निरस्त

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने नॉन इंटरलॉकिंग कार्य और सेटेलाइट फ्रेट टर्मिनस के कार्य के चलते विभिन्न रेलगाड़ियों का निरस्तीकरण किया है। इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि 12 से 18 सितंबर तक काठगोदाम से चलने वाली काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस (13020) और हावड़ा से 10 से 16 सितंबर तक चलने वाली हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस (13019) निरस्त रहेगी।

इसके अलावा काठगोदाम से 12 सितंबर को चलने वाली काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस (12210) और 13 सितंबर को कानपुर सेंट्रल से चलने वाली कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम एक्सप्रेस (12209) निरस्त रहेगी।


जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि हावड़ा मंडल में स्थित शक्तिगढ़, पालसित और रसूलपुर स्टेशनों पर तीसरे लाइन के निर्माण के लिए नॉन इंटरलॉक का कार्य करने और उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के बारी ब्राह्मण स्टेशन पर सेटेलाइट फ्रेट टर्मिनस का कार्य करने के चलते इज्जतनगर मंडल में ट्रेनों का निरस्तीकरण किया गया है।