संपर्क क्रांति की चपेट में आकर श्रमिक की दर्दनाक मौत

खबर शेयर करें


रामनगर: उत्तराखंड के नैनीताल जनपद अंतर्गत रामनगर से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है यहां पीरूमदारा क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मजदूर रेलवे ट्रैक पर कार्य कर रहा था। वहीं मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दे दी है।

कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि पीरूमदारा बसई क्षेत्र के रेलवे ट्रैक पर रेलवे विभाग की ओर से बिजली के पोल लगाने का काम किया जा रहा था। इसी दौरान रामनगर से दिल्ली जा रही संपर्क क्रांति ट्रेन की चपेट में बिहार के पूर्णिया निवासी बाबर (36) पुत्र जलील की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि उसके साथ और भी मजदूर काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि मृतक के दो बच्चे हैं।