घास लेने गई महिला को बाघ ने बनाया निवाला
उत्तराखंड में मानव वन्यजीव संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है, ताजा मामले में यहां विकासखंड के मर्चुला के पास कुंपी गांव में घास लेने गई महिला को बाघ ने निवाला बना लिया। घटनास्थल से महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद हो गया है जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घटना से क्षेत्र में दहशत बनी हुई है।
प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक मंगलवार को गुड्डी देवी पत्नी महेश सिंह गांव के समीप ही खेतों में मवेशियों के लिए चारा लेने गई थी तभी घात लगाया बैठे बाघ ने गुड्डी देवी पर हमला कर दिया और घसीटता हुआ कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से लगे जंगल में ले गया। जब काफी देर तक महिला वापस नहीं लौटी तो परिजनों औ र्ग्रामीणों ने महिला की खोजबीन की , और कुछ ही दूर पर महिला के हाथों की टूटी हुई चूड़ियां व बिखरा हुआ खून मिला तलाश करते ग्रामीण करीब 400 मीटर दूर गए तो महिला का अधखाया शरीर मिल गया। इधर घटना से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है वहीं वन विभाग में क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के साथ ही ग्रामीणों से अलर्ट रहने की सलाह देते हुए फिलहाल जंगल के आसपास आवाजाही न करने की हिदायत दी गई है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें