एसएसटी टीम ने पकड़े सवा 14 किलो चांदी के आभूषण- किए जब्त-

खबर शेयर करें

 

स्टेटिक सर्विलांस टीम, पुलिस एवं सीआरपीएफ ने नैनीताल बॉर्डर पर बरेली से पहाड़ को ले जाई जा रही सवा 14 किलो चांदी के आभूषण जिसकी कीमत पौने नौ लाख रुपए आंकी गई है, को जप्त करने में सफलता हासिल की है। टीम ने चांदी को सीज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सुभाष नगर पुलिस चेक पोस्ट पर पर तैनात स्टैटिक सर्विलांस टीम, कोतवाली पुलिस और सीआरपीएफ की मौजूदगी में बरेली की ओर से आ रही कार संख्या- यूके 04एन- 2882 को रोककर उसकी तलाशी ली तो गाड़ी की डिग्गी से 14 किलो 374 ग्राम चांदी के विभिन्न जेवरातों से भरा सूटकेस मिल गया। उक्त जेवरात ला रहे कशिश खंडेलवाल निवासी बरेली से पूछताछ की गई तो उक्त युवक ने बताया कि वह बरेली का स्वर्णकार है तथा कुमाऊं के विभिन्न क्षेत्रों की दुकानों में चांदी के जेवरात की डिलीवरी करता है।


जिसके कागजात भी उसके पास हैं, स्टैटिक सर्विलांस टीम के प्रभारी अजय लिंगवाल एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पाराशर ने युवक द्वारा दिखाए गए कागजातों की जांच की तो वह पर्याप्त नहीं पाए गए। जिसके बाद उक्त टीम ने सभी आभूषणों को तुलवाकर उसे सीज कर दिया है। विस्तृत रिपोर्ट निर्वाचन कार्यालय एवं जिला प्रशासन को भेज दी है।