रफ्तार का कहर : बाइकों की भिडंत, दो की मौत
नरवर थाना क्षेत्र में नरवर-करैरा रोड के पोहा तिराहे पर रविवार की दोपहर दाे तेज रफ्तार बाइकाें की वजह से जबरदस्त तरीके से भिड़ गईं। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दो युवक घायल है। घायलों में एक युवक की गंभीर हालत है। अरविंद (35) पुत्र कल्याण सिंह बैस निवासी ग्राम सोन्हर बाइक से नरवर आ रहा था।
वहीं दूसरी बाक से सतेंद्र (19) पुत्र विजय बहादुर बघेल निवासी हर्सी अपने साथी मुकेश (35) पुत्र सोवरन आदिवासी और रामवीर गुर्जर के संग आ रहा था। पोहा तिराहे पर दोनों बाइक आपस में टकरा गईं। बाइकाें की रफ्तार के चलते भिंड इतनी भीषण रही कि अरविंद बैस और सतेंद्र बघेल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे में मुकेश आदिवासी और रामवीर गुर्जर घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को सामुदायिक अस्पताल नरवर भिजवाया। गंभीर रूप से घायल रामवीर गुर्जर को जिला अस्पताल शिवपुरी रेफर किया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें