छुट्टी पूरी कर घर से निकला फौजी, ड्यूटी पर नहीं पहुँचा, परिजन पहुँचे कोतवाली

खबर शेयर करें

हल्द्वानी का रहने वाला फौजी 28 फरवरी से लापता है, जिसके बाद उनके परिजनों ने हल्द्वानी कोतवाली पहुंचकर लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई है, 23 वर्षीय हिमांशु सिंह कुमाऊँ रेजीमेंट के जवान हैं, जिनकी तैनाती पश्चिम बंगाल में थी, वह 45 दिन की छुट्टी लेकर अपने घर हल्द्वानी आए थे और छुट्टी पूरी होने के बाद वह अपनी तैनाती को वापस नहीं पहुँचे।


22 फरवरी को हल्द्वानी से निकले थे, जिसके बाद उनके द्वारा 24 फरवरी और 28 फरवरी को किसी दूसरे नंबर से फोन किया गया, साथ ही मुरादाबाद के किसी एटीएम से उसके खाते से पैसे भी निकाले गए हैं, ऐसे में आज परिजनों ने इसकी शिकायत कोतवाली में की है, पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी हैं