बर्फबारी बनी आफत, राज्य में 53 मुख्य मार्ग बंद

खबर शेयर करें

उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में 2 दिन से हो रही बरसात और पर्वतीय इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी ने अब आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है भारी बर्फबारी के कारण 200 से अधिक गांव संपर्क बिहीन हो गए हैं। जबकि नेशनल हाईवे सहित 53 मुख्य मार्ग बंद हो गए हैं लिहाजा लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन अच्छी खबर यह भी है कि बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए दूरदराज से पर्यटक आ रहे हैं।लोक निर्माण विभाग के मुताबिक बारिश और बर्फबारी की वजह से 4 नेशनल हाईवे 15 स्टेट हाईवे बंद है, और बर्फबारी हटाने के लिए 61 जेसीबी लगाई गई है। कई जगहों पर मोटी मोटी बर्फ की परत हटाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज भी राज्य में 2000 मीटर से ऊपर वाले इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में कोहरा रहने की संभावना जताई गई है।