पीएफआई के सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद हुए चौंकाने वाले खुलासे न आई ए एटीएस की ताबड़तोड़ छापेमारी
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का बड़ा नेटवर्क है। इसका खुलासा शामली से पीएफआई के सक्रिय सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद हुआ है। पीएफआई ने मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर सहित अन्य जिलों में जाल फैलाया हुआ है। पीएफआई के सक्रिय सदस्यों की तलाश में राष्ट्रीय और प्रदेश की सुरक्षा एजेंसियां एनआईए, यूपी एटीएस और एसटीएफ ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। सोमवार को 10 लोगों को दबोचा गया है। सोमवार देर रात शामली जनपद से चार लोगों को एनआईए और एटीएस की टीम ने उठाया है। इससे पहले टीम ने सोमवार को ही देर रात में मेरठ के सरूरपुर से भी पीएफआई से जुड़े एक कार्यकर्ता को हिरासत में लिया।उसके बाद मुजफ्फरनगर से पांच सदस्यों को हिरासत में लिया गया। बता दें कि हाल ही में खरखौदा से पीएफआई के सदस्यों को कुछ अन्य मुस्लिम संगठनों के साथ मिलकर देश-विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का संदेह जताते हुए चार लोगों को हिरासत में लिया था। इन्हीं से पूछताछ के बाद टीम ने पीएफआई से जुड़े अन्य कार्यकर्ताओं और सदस्यों की धरपकड़ के लिए ये बड़ी कार्रवाई की है। फिलहाल टीम के अधिकारी इनसे गहनता से पूछताछ कर रहे हैं। जिसमें कई सदस्यों ने पीएफआई के खतरनाक इरादों को जाहिर किया है।
जानकारी के अनुसार एनआईए और एटीएस ने कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव मामौर व पावटी कलां में देर रात ताबड़तोड़ दबिश अभियान चलाया। गांव मामौर से पीएफआई के सक्रिय सदस्य और पिछले सप्ताह एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए मौलाना साजिद के बड़े भाई मदरसा संचालक मौलाना जाहिद, छोटा भाई साबिर और गांव पावटी कलां से जिला पंचायत सदस्य परवेज के बड़े भाई जाबिर को टीम ने उठाया है। मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र के खेड़ी कलां गांव खेड़ी कलां में देर रात एटीएस और एनआईए की टीम ने छापेमारी करते हुए पीएफआई के सक्रिय सदस्य अब्दुल समी को हिरासत में लिया है। एटीएस, एनआईए सहित कई खुफिया एजेंसी थाने में पीएफआई सदस्य से कड़ी पूछताछ करने में जुटी हैं। इस पूरी कार्रवाई से लोकल पुलिस को दूर रखा गया है। टेरर फंडिंग के मामले में पीएफआई के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए प्रदेश भर में चल रही कार्रवाई की में एटीएस ने सोमवार रात मुजफ्फरनगर में भी अभियान चलाया गया। शहर क्षेत्र से पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। एटीएस टीम उनसे एकांत में पूछताछ करने में जुटी है। पांच दिन पहले एटीएस ने फुगाना थाने के गांव जोगिया खेड़ा निवासी पीएफआई सदस्य इस्लाम कासमी को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें