पुलिस ने गिरोह बंद अपराधियों पर कसा शिकंजा
पुलिस ने दो चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। मुखानी थाने में थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट की ओर से दो चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
जिसमें कहा गया है कि अजय गोस्वामी उर्फ अर्जुन गोस्वामी पुत्र हरीश गिरी गोस्वामी निवासी ग्राम कुरिया गांव व संजय आर्या पुत्र राधेश्याम निवासी खुशालपुर नई आबादी क्षेत्र में गैंग बनाकर चोरी-चकारी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इस गिरोह का लीडर अजय है। इस गिरोह के सदस्य लोगों की संपत्ति चोरी कर उसे औने-पौने दामों में बेचने का काम करता है। जिसके चलते क्षेत्र में इस गिरोह की दहशत व्याप्त है और लोग अपनी संपत्ति को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इस गिरोह का आतंक इस कदर व्याप्त है कि लोग इनके खिलाफ तहरीर व गवाही देने से कतरा रहे हैं। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मुखानी थाने में कई मुकदमे भी दर्ज हैं। पुलिस ने गिरोह की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए इनके सदस्यों पर गिरोहबंद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें