पन्तनगर ब्रेकिंग -ट्रक के नीचे आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत”पुलिस ने किया ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज”मृतक युवक बताया जा रहा है अज्ञात”कल रात की बताई जा रही है घटना -(पढ़े पूरी खबर)

खबर शेयर करें

पंतनगर। मंगलवार देर रात रात नगला बाईपास में आयशर ट्रक से कुचलकर अज्ञात युवक की मौत हो गई। वेलकम रेस्टोरेंट के प्रबंधक जय प्रकाश की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रूद्रपुर भेज दिया।
पुलिस के अनुसार मंगलवार रात 11 बजे नगला बाईपास स्थित सरकारी शराब दुकान की ओर से नशे में धुत एक लगभग 30 वर्षीय युवक वेलकम रेस्टोरेंट के सामने से जा रहा था। उसने एक ट्रक को हाथ देकर रुकवाया फिर ड्राइवर साइड की ओर जाकर ड्राइवर से कुछ बात की, उसके बाद ट्रक के आगे से होते हुए ड्राइवर के दूसरी साइड की खिड़की पर चढ़ने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान ड्राइवर ने ट्रक को आगे की तरफ बढ़ा दिया। जिससे नशे में मदहोश युवक का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर गिरकर ट्रक के पिछले टायर के नीचे आ गया। जिसमें ट्रक का पिछला टायर उसके सिर और चेहरे को बुरी तरह कुचलता हुआ निकल गया। पंतनगर कोतवाल सुंदरम शर्मा ने बताया कि ट्रक और ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया गया है। अज्ञात युवक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज

बाक्स– पन्तनगर थाना एसआई अनिल मेहता ने थाने में तहरीर देकर बताया कि मंगलवार की रात लगभग 23.02 बजे उन्हें 112 पर सूचना मिली कि नगला बाईपास में वेलकम होटल के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है, जिसकी सड़क दुर्घटना में मौत हुई है। वह हमराही कांस्टेबल भूपाल सिंह के साथ पहुंचे तो वहां एक व्यक्ति का शव क्षत विक्षत अवस्था में पड़ा हुआ था। जिसे मौके पर सील सर्वे मोहर कर एंबुलेंस से रुद्रपुर मोर्चरी भिजवाया। बुधवार को पंचनामे की कार्यवाही और सीसीटीवी कैमरे के अवलोकन से पता चला कि कैंटर आयशर रजिट्रेशन नं.-यूपी 25/डीटी 2648 के चालक मुकेश चंद्र निवासी घोर समसपुर भोजीपुरा बरेली (उत्तर प्रदेश) ने अज्ञात लगभग 28 वर्षीय व्यक्ति को लापरवाही से वाहन चलाते हुए कुचल दिया है, जिससे उस व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है। जिसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। एसएचओ पंतनगर सुंदरम शर्मा ने बताया कि मामले में ट्रक कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे हिरासत में लिया गया है।