ओवरलोडिंग गिरोह ने चालान से बचने के लिए आरटीओ की गाड़ी में लगा दिया जीपीएस
एक तरफ जहां ओवरलोडिंग को लेकर सरकार सख्ती दिखा रही है, वहीं ओवरलोडिंग गिरोह ने चालान से बचने और आरटीओ की लोकेशन पता लगाने के लिए आरटीओ की गाड़ी में जीपीएस लगा दिया। मामले का खुलासा होने के बाद आरटीओ के एमओ की शिकायत पर सदर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि दादरी जिले में क्रशर जोन में ओवरलोडिंग वाहनों के गिरोह का कई बार पर्दाफाश हुआ है। पुलिस व प्रशासन द्वारा इस मामले में कई बार कार्रवाई की गई लेकिन ओवरलोडिंग का खेल बंद नहीं हो पा रहा है। अब ओवरलोडिंग गिरोह का नया मामला सामने आया है। गिरोह द्वारा आरटीओ की गाड़ी में जीपीएस लगाया हुआ था। गिरोह के लोग आरटीओ की लोकेशन पता कर अपने ओवरलोडिंग वाहनों को निकालते थे।
मामले का खुलासा होने के बाद आरटीओ विभाग के एमओ इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने सदर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। अनिल कुमार ने कहा कि ओवरलोडिंग वाहनों के गिरोह सदस्यों द्वारा धोखाधड़ी करके सरकार को राजस्व नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें