हत्याकांड का खुलासा न होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने बुद्ध पार्क में पुलिस प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन

खबर शेयर करें

नैनीताल जिले के भीमताल थाना क्षेत्र के गोनियारो गांव के चंदन हत्याकांड का खुलासा न होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने हल्द्वानी पहुंचकर बुद्ध पार्क में पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। चंदन हत्याकांड खुलासे को लेकर नाकाम हुई पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए गांव वालों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं।

गांव से सैकड़ों ग्रामीणों को लेकर हल्द्वानी प्रदर्शन करने पहुंचे लोगों की पुलिस के साथ तीखी नोकझोंक हुई। दरअसल ग्रामीणों का कहना है कि एक जून को गोवानीयारों गांव से चंदन अपने ससुराल की तरफ अपनी पत्नी को लेने में निकला था लेकिन वह अपने ससुराल नहीं पहुंचा, 6 जून को उसकी लाश चंदन के ससुराल के पास के ही गांव के नाम डूंगरी में मिली, चंदन की हत्या कर बॉडी को तेजाब से जलाया गया था। शुरुआत में राजस्व पुलिस इसकी जांच कर रही थी लेकिन मामले की गंभीरता और ग्रामीणों के दबाव के चलते इसे सिविल पुलिस में ट्रांसफर किया गया। लेकिन 6 जून से 26 जुलाई तक खुलासा नहीं होने के बाद आखिरकार आज ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा और उन्होंने हल्द्वानी में आकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। परिजनों का कहना है कि पुलिस लगातार एक ही बात कह रही है कि वह जल्द चंदन हत्याकांड का खुलासा करेंगे लेकिन इतना समय बीत गया पुलिस के हाथ पूरी तरह खाली है और मृतक के परिजनों को गुमराह किया जा रहा है। प्रदर्शनकारी एसएसपी कार्यालय कूच करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उनको आगे नहीं बढ़ने दिया इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों में जमकर नोकझोंक हुई।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट का कहना है कि इस पूरे मामले की छानबीन गंभीरता से की जा रही है संदिग्धों से पूछताछ के बाद कोई प्राइम सस्पेक्ट नहीं मिला तो अब पुलिस तीन संदिग्ध लोगों की पॉलीग्राफ टेस्ट करा रही है संदिग्ध लोगों को दिल्ली से पॉलीग्राफ टेस्ट की परमिशन लेकर उनके टेस्ट किए जा रहे हैं और जल्द ही पुलिस इस पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठाएगी।