यहां आखिर क्यों नहीं रुक रहा गोला के डंपरो में अवैध खनिज का खुला कारोबार
विनोद अग्रवाल
लालकुआँ :- तराई पूर्वी वन प्रभाग गौला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी आर पी जोशी के दिशा-निर्देश में आज लालकुआं उपखनिज निकासी गेट अंतर्गत कांटे से बाहर आ रही गाड़ियों की नियमित चेकिंग के दौरान डम्पर वाहन संख्या यूके 04 सी बी 4172 गौला रजि सं0 LL 6748 के चालक से लदे उप खनिज रॉयल्टी मांगने पर डंपर चालक द्वारा जो प्रपत्र दिखाए गए उसमें RBM 111.90 कुंटल अंकित है, परंतु वाहन की खाना तलाशी लेने पर वाहन में रेता लदा पाया गया। वाहन द्वारा रायल्टी का दुरुपयोग कर तथा रॉयल्टी से भिन्न उपखनिज भर अवैध रूप से अभिवहन करने पर भारतीय वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत वाहन को अपने कब्जे में लेकर डौली रेंज वन परिसर में खड़ा कर उक्त डम्पर के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए सीज कर दिया है ।
टीम में वन आरक्षी पान सिंह मेहता, वन आरक्षी नीरज सिंह रावत, वन निगम कर्मचारी विक्रम सिंह, उत्तराखंड वन विकास निगम लालकुआं गेट प्रभारी नेत्र बल्लभ बृजवासी एवं वन उपज रक्षक पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें