देहरादून को मिले नए DM और SSP, धामी सरकार ने लिया बड़ा फैसला
उत्तराखंड में प्रशासनिक स्तर पर एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है।देहरादून के डीएम और एसएसपी बदले गए हैं। देहरादून का नया डीएम कौन है और एसएसपी दून का चार्ज किसे दिया गया है, ये भी बताते हैं। स्मार्ट सिटी की सीईओ सोनिका को देहरादून का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। आईएएस सोनिका को पिछले हफ्ते ही स्मार्ट सिटी का सीईओ बनाया गया था। अब तक देहरादून के डीएम पद की जिम्मेदारी डॉ. आर राजेश कुमार के पास थी। उनसे यह जिम्मेदारी वापस ले ली गई है। आर राजेश कुमार को फिलहाल वाह्य प्रतीक्षा में रखा गया है। वो धामी सरकार के पहले कार्यकाल में ही डीएम देहरादून बने थे।
इतना ही नहीं पिछले सप्ताह तक उनके पास स्मार्ट सिटी सीईओ का चार्ज भी था। इसी तरह अब तक एसएसपी पद की जिम्मेदारी संभाल रहे जन्मेजय खंडूड़ी को डीआईजी पीएसी बनाया गया है। उनकी जगह दिलीप सिंह कुंवर को दून की कमान सौंपी गई है। कुंवर वर्तमान में पुलिस मुख्यालय में तैनात थे। जबकि इससे पहले वो ऊधमसिंहनगर में एसएसपी थे, चुनाव आयोग के निर्देश पर उन्हें वहां से हटा दिया गया था। अब IPS Dilip Singh Kunwar राजधानी देहरादून के नए एसएसपी बनाए गए हैं। इस तरह सीएम पुष्कर सिंह धामी की हामी के बाद देहरादून के दो बड़े अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। बीते दिनों आईएएस और पीसीएस अफसरों के तबादले के बाद आईआरएस अफसरों के महकमों में भी बदलाव हुआ था।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें