नाबालिक लड़की को दो बच्चों की मां से हुआ प्यार दोनों ने मिलकर उठाया यह कदम पढ़ें पूरी खबर
धनबाद. झारखंड के धनबाद जिले से प्यार का एक अलग ही मामला सामने आया है। जहां एक नाबालिग लड़की को एक शादीशुदा और दो बच्चों की मां से प्यार हो गया। दोनों साथ रहने का फैसला कर चुकी थीं। वह घर से भाग भी गईं। हलांकि परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया दोनों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं लड़की की मां ने पुलिस के सामने दोनों की मोहब्बत की पूरी कहानी बयां की।
15 दिसंबर को घर से भाग गईं दोनों…
दरअसल, मोहब्बत की हैरान कर देने वाली यह घटना धनबाद जिले के भूली थाना क्षेत्र की है। जहां एक तलाकशुदा एक महिला और नाबालिग लड़की एक-दूसरे से प्यार करने लगीं। इतना ही नहीं दोनों 12 दिन पहले यानि 15 दिसंबर को घर से भाग गईं। नाबालिग लड़की के गायब होने के बाद उसके परिजनों ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई। हालांकि पुलिस उनको अभी तक नहीं पकड़ पाई है। लेकिन तलाश जारी है।
मां ने बताई कैसे महिला ने बेटी को प्यार में फंसाया
नाबालिग लड़की के इस तरह घर से भगने से उसके परिजन परेशान हैं। लड़की की मां सोमवार को बेटी की तस्वीर लेकर पुलिस के पास पहुंची और उसे खोजने की गुहार लगाई। मां ने कहा कि महिला और उनकी बेटी आपस में शादी करना चाहती हैं। परिवार ने उनको काफी समझाया, लेकिन उनके सिर पर प्यार का भूत सवार है। ये पहली बार नहीं है जब दोनों ने ऐसा कदम उठाया है। वह दोनों एक बार पहले भी भाग चुकी हैं। जबकि महिला दो बच्चों की मां है, लेकिन इसके बाद भी उसने मेरी बेटी की जिंदगी बर्बाद कर दी।
पूरे इलाके में हो रही मोहब्बत की चर्चा
वहीं मामले की जांच कर रहे धनबाद जिले के ग्रामीण एसपी अमर कुमार पांडे ने ने कहा कि एक महिला ने अपनी बेटी के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई है। महिला के मुताबिक, उनकी बेटी एक शादीशुदा महिला के साथ भागी है। दोनों को लेस्बियन बताया जा रहा है। इसके लिए हमने एक टीम का गठन कर दिया है। उनको खोजने के लिए जगह-जगह छापेमारी भी का जा रही है। जल्द ही उनको पकड़ लिया जाएगा। दोनों के मिलने के बाद ही यह क्लियर हो पाएगा कि वह आखिर क्यों घर से फरार हुईं। वहीं दोनों के प्यार की चर्चा पूरे इलाके में जोरों पर है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें