उत्तराखंड के ऐसे रहस्यमय और चमत्कार मंदिर, जहां होती है हर एक भक्त की मनोकामना पूरी, कोई भी नहीं लोटता खाली हाथ

खबर शेयर करें

धार्मिक ग्रंथों के आधार पर भी महिमामय छेत्र हे जहां एक काला पत्थर हे जिसपर देवी के पदचिह्न मौजूद हैं जिसके बारे में मान्यता हे कि देवी ने शुम्भ निशुम्भ दैत्यों का वध करने की बाद देवी इस स्थान में प्रकट हुई और इस स्थान तीनो महादेवियों महालक्ष्मी महासरस्वती और महाकाली की पूजा विधान हे।

इनके अलावा उत्तराखंड में अनेकों ऐसे स्थान हैं जहां पर विश्मयकारी शक्तियों का वास हे और लोकजीवन के विभिन्न पहलू इनसे जुड़े हैं जो इनसे अनोखी मान्यताओं को जोड़ते हैं जिस कारण यह मध्य हिमालय शोधकर्ताओं और जिज्ञांसुओं को आकर्षित करता हे। हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद विनोद कुमार अग्रवाल