घर में घुसकर वृद्धा की हत्या व लूट का खुलासा, बेटी का दामाद ही निकला कातिल
फिरोजाबाद . थाना उत्तर क्षेत्र अन्तर्गत शुक्रवार (Friday) को घर में घुसकर वृद्धा कीहत्या (Murder) कर दी गई थी. बदमाश नौकरानी को घायल कर नकदी व जेवर लूट ले गये थे. पुलिस (Police) ने शनिवार (Saturday) कोहत्या (Murder) रोपी मृतका की बेटी के दामाद को आलाकत्ल व लूट के माल सहित गिरफ्तार किया है. पुलिस (Police) ने खुलासा कर उसे जेल भेजा है
थाना उत्तर क्षेत्र के आर्य नगर गली नं. 9 निवासी 75 वर्षीय वृद्ध महिला श्रीमती कमला देवी की पेचकस से गोदकरहत्या (Murder) कर दी गयी थी तथा घर में मौजूद नौकरानी रैनू को घायल कर बदमाश घर से नगदी व जेवरात लूट ले गये थे. घटना के समय घर पर मृतका व उसकी नौकरानी रैनू ही थे. परिवार के लोग फिल्म देखने गये थे. इस घटना की रिपोर्ट मृतका के पुत्र अर्पित जिन्दल ने दर्ज करायी थी.
एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि थाना उत्तर प्रभारी संजीव कुमार दुबे व एसओजी की टीम ने 12 घण्टे के अन्दरहत्या (Murder) रोपी तरुण गोयल पुत्र अशोक गोयल निवासी म.न. 195 बंगला एरिया सदर बाजार मेरठ (Meerut) हाल पता लोहिया नगर गली नं.02 वाटिका रिसोर्ट के पीछे थाना उत्तर को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से 75 हजार से अधिक की नकदी व आभूषण बरामद हुए हैं.
उन्होंने बताया कि अभियुक्त तरुण गोयल मूलतः मेरठ (Meerut) का रहने वाला है तथा कुछ वर्षों से अपनी ससुराल में ही रह रहा है तथा ससुरालीजनों की साझेदारी में फिरोजाबाद में सेनेट्री का कारोबार कर रहा है. उसने अपनी अपनी विलासिता तथा अनुचित सुख सुविधाओं के लिए अपनी वृद्धा ननिया सास कीहत्या (Murder) कर दी और घर में रखी नकदी व आभूषण लूट ले गया.
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें