दो बच्चो की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर पति का किया कत्ल
खटीमा कोतवाली क्षेत्र में अवैध सबंधो के चलते दो मासूम बच्चो की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर पति का कत्ल कर उसके शव को घर के पास ही दफना दिया। पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर आरोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। स्थानीय लोगो की सूचना पर खटीमा कोतवाली पुलिस ने गड्ढे में दफनाए गए शव को बरामद कर लिया है।
हत्या की इस पूरी वारदात के अनुसार खटीमा के ग्राम कुंआखेड़ा में 13 फरवरी को घर से लापता 30 वर्षीय भगीरथ राणा के गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके परिजनों द्वारा खटीमा कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। शनिवार के सवेरे पुलिस को गुमशुदा भागीरथ राणा के परिजनों द्वारा बताया गया कि कुआं खेड़ा गांव में नहर के किनारे गड्ढे में एक शव दबा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को गड्ढे से बाहर निकाला। शव की पहचान 13 फरवरी से गुमशुदा भागीरथ राणा के रूप में भागीरथ के परिजनों द्वारा की गई। पुलिस नेेे मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज हत्या के मामले की जांच शुरू कर दी।हत्या की वारदात की सूचना पर खटीमा पहुंची एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि पूछताछ में जानकारी मिली कि मृतक भागीरथ राणा की पत्नी राजनंदनी का अवैध संबंध गाँव के ही संकेत राणा से था। जिसकी जानकारी मृतक भगीरथ को हो गयी थी। प्रेम की राह में रोड़ा बनते देख पत्नी राजनंदनी और उसके प्रेमी संकेत ने भागीरथ को हटाने के लिए योजना बनाई। 13 तारीख की शाम को संकेत और भगीरथ की पत्नी राजनंदनी ने उसे घर के पास के ही नाले के पास बुला कर भगीरथ का गला दबाया और पत्थर से सर में मार कर उसकी हत्या कर दी।साथ ही शव को गड्ढे में दबा दिया गया। पुलिस ने मृतक की पत्नी और प्रेमी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 ,201 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही हत्या के आरोपी संकेत व राज नंदनी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें