इंडियन आर्मी को लेकर इस मंत्री ने कह दी ये बड़ी बात, मचा बवाल

खबर शेयर करें

विनोद अग्रवाल

हैदराबाद. तेलंगाना (Telangana) के आईटी मंत्री और टीआरएस (TRS) के कार्यकारी अध्‍यक्ष केटीआर राव (KTR Rao) ने विधानसभा में शनिवार को विवादित बयान दिया है. बीते शनिवार को विधानसभा में उन्‍होंने हैदराबाद में रणनीतिक नाला विकास प्रोजेक्‍ट को लेकर प्रश्‍नकाल में संबोधन दिया. इस दौरान उन्‍होंने सैन्‍य क्षेत्र (Cantt Area) को लेकर विवादित बयान दिया है. केटीआर राव ने कहा, ‘हम कैंट क्षेत्र सीमा के अंतर्गत जब जरूरत पड़ी तो बिजली और पानी की सप्‍लाई काट देंगे. क्‍योंकि यह उचित नहीं है कि वे (सेना) जब चाहते हैं तो सड़क बंद कर देते हैं.

तेलंगाना के आईटी मंत्री के इस बयान की बीजेपी ने निंदा की है. एक मीडिया रिपोर्ट में बीजेपी के प्रवक्‍ता एनवी सुभाष ने कहा केटीआर राव पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह शिक्षित व्‍यक्ति हैं. ऐसे में यह उनकी चौंकाने वाली टिप्‍पणी है. उनके मन में सेना को लेकर सम्‍मान नहीं है. सुभाष ने इस मामले पर तेलंगाना की सरकार पर भी निशाना साधा है. उन्‍होंने कहा है कि दरअसल ये टिप्‍पणी तेलंगाना सरकार के उस रुख को जाहिर करता है कि वह सेना के साथ कैसा व्‍यवहार करते हैं.