मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, हो सकती है भारी से बहुत भारी बारिश!

खबर शेयर करें


देहरादून: मौसम फिर करवट बदल सकता है। मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है। इसके अनुसार प्रदेश के कुमाऊं क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं। जबकि, देहरादून समेत गढ़वाल के कुछ जिलों में गरज के साथ ओलावृष्टि की आशंका है।
पिछले कुछ दिनों से बर्फीली हवाएं कंपकंपी छुटा रही हैं। सुबह-शाम मैदानों में कोहरा लोगों के लिए मुश्किलें पैदा कर रहा है। हालांकि तापमान में भी कुछ इजाफा हुआ है, लेकिन अब फिर से तापमान में भारी गिरावट आ सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, ताजा पश्चिमी विक्षोभ बुधवार से उत्तराखंड में सक्रिय हो सकता है।
नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर और आसपास के इलाकों में गुरुवार और शुक्रवार को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। जबकि, देहरादून, हरिद्वार और पौड़ी में ओले गिरने की आशंका है। इस दौरान तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है।