प्रोफेसर अजय रावत के खिलाफ बुक्सा जनजाति के लोगों ने एसडीम को सौंपा ज्ञापन

खबर शेयर करें

स्लग : बुक्सा जनजाति के लोगों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्टर : विशेष श्रमज
स्टेशन : बाजपुर
एंकर : बाजपुर में बुक्सा जनजाति के लोगों ने प्रोफेसर अजय रावत द्वारा लिखी गई किताब में बुक्सा जनजाति के लिए किये गए अपशब्दों के विरोध में राज्यपाल और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। इस दौरान उन्होंने प्रोफेसर अजय रावत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बता दें कि कुमाऊं यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अजय रावत द्वारा लिखी गई किताब में बुक्सा जनजाति के लोगों के लिए की गई टिप्पणी से बुक्सा जनजाति के लोगों में खासा आक्रोश बना हुआ है। इसी के चलते बुक्सा जनजाति के लोग बाजपुर की अनाज मंडी में एकत्र हुए। जहां बुक्सा जनजाति के लोगों ने अजय रावत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके उपरांत बुक्सा जनजाति के लोगों ने राष्ट्रपति और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राकेश चंद तिवारी को सौंपा। इस दौरान बुक्सा जनजाति के लोगों ने कहा कि प्रोफेसर अजय रावत ने बुक्सा जनजाति के लिए जो अपशब्द अपनी किताब में लिखे हैं उससे बुक्सा समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि इसी विरोध के चलते आज ज्ञापन सौंपा गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि प्रोफेसर अजय रावत ने अपनी किताब से बुक्सा जनजाति के लिए लिखें अपशब्दों को नहीं हटाया और जनजाति के लोगों से माफी नहीं मांगी तो बुक्सा जनजाति के लोग अजय रावत के खिलाफ उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

बाइट : रामचंद्र सिंह …………… अध्यक्ष, मंडी समिति बाजपुर
बाइट : महेंद्र सिंह ……………… आक्रोशित बुक्सा जनजाति के लोग