वीडियो-हादसे में घायल हुए लोगो की मदद के लिए आप कार्यकर्ताओं ने सीएम को भेजा ज्ञापन

खबर शेयर करें


रिपोर्टर : विशेष शर्मा
स्टेशन : बाजपुर

एंकर : बाजपुर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राकेश चंद तिवारी को सौंपा। इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से हुए हादसे में मृतक व घायलों को आर्थिक मदद देने की मांग की। बता दें कि बीते महा बाजपुर के ग्राम विक्रमपुर में ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से करीब 55 लोग घायल हो गए थे जिस में उपचार के दौरान दो महिलाओं की मौत हो गई थी। वहीं मार्ग दुर्घटना में दो महिलाओं की मौत और घायलों को आर्थिक मदद नहीं दिए जाने से आक्रोशित आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता जगतार सिंह बाजवा के नेतृत्व में

मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राकेश चंद तिवारी को सौंपा। इस दौरान जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि बाजपुर में जो घटना घटित हुई है उससे सभी लोग आहत हुए हैं लेकिन अभी तक प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मार्ग दुर्घटना में मृत महिलाओं और घायलों की कोई सुध नहीं ली है। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मृतक महिलाओं के परिजनों को 10 लाख, गंभीर घायलों को 5 लाख और अन्य घायलों को दो लाख रुपए आर्थिक मदद दिए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द मृतकों और घायलों के परिजनों को आर्थिक मदद उपलब्ध करानी चाहिए जिससे वह अपना पालन पोषण कर सकें।